Balika Samridhi Yojana (BSY) 2025, apply online, Maharashtra, in hindi, online application form pdf in hindi, kab shuru hui, benefits in hindi, official website, how to apply, amount, in English, बालिका समृद्धि योजना – भारत सरकार, क्या है, फॉर्म pdf, कब शुरू हुई, किस वर्ष योजना की शुरुआत की गई, कब प्रारंभ हुई, किस वर्ष आरंभ की गई, ऑनलाइन अप्लाई, जानकारी, 1997, लाभ, कितना पैसा मिलता है.
योजना का नाम | बालिका समृद्धि योजना | Balika Samridhi Yojana (BSY) |
किसके द्वारा शुरू की गयी | भारत सरकार |
मंत्रालय | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय |
विभाग | इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलेपमेंट सर्विसेज, स्वास्थ्य विभाग |
कब शुरू की गयी | 1997 |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को सुधारना, बेटियों के प्रति शिक्षा को बढ़ावा देना. |
अधिकृत वेबसाइट | https://wcd.nic.in/ |
Balika Samridhi Yojana (BSY):- देश में बेटियों के सुरक्षा के लिए और बेटियों के शिक्षा के लिए एवं बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच नष्ट करने के लिए भारत सरकार द्वारा “बेटी बचाव – बेटी पढ़ाव” अंतर्गत बहुतसी योजनाएं चलाई जा रही है , ऐसी ही एक योजना जो की भारत में भाजपा की सरकार आने से पहले चलाई जा रही है , इस योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना Balika Samridhi Yojana (BSY) है, हमने आपको इस लेख के माध्यम से बालिका समृद्धि योजना के बारे में सारी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है , जैसे की बालिका समृद्धि योजना क्या है? योजना का उद्देश्य, लाभ ,पात्रता , दस्तावेज , आर्थिक मद्त ,आवेदन प्रक्रिया ,अधिकृत वेबसाइट इत्यादि, यदि आपको बालिका समृद्धि योजना Balika Samridhi Yojana (BSY) के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी हो तो हमारा ये लेख अंत तक पढ़े.
बालिका समृद्धि योजना | Balika Samridhi Yojana (BSY)
बालिका समृद्धि योजना Balika Samridhi Yojana (BSY) के तहत भारत सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर बेटियों के पढाई तक आर्थिक मदत प्रदान की जाती है , बेटियों के जन्म पर माँ को डिलीवरी के बाद इस योजना के तहत ५०० रूपये की आर्थिक मदत दी जाती है , यह आर्थिक राशि बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को सुधारने के लिए दी जाती है , बेटियों के जन्म से लेकर बेटियों के कक्षा दसवीं तक योजना द्वारा प्रति वर्ष आर्थिक मदत राशि प्रदान की जाती है , यह आर्थिक राशि बेटियों के प्रति शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दी जाती है.
बालिका समृद्धि योजना लाभ | Balika Samridhi Yojana (BSY) Benefits
- इस योजना के अंतर्गत बेटि के जन्म पर आर्थिक मद्त प्रदान की जाती है
- इस योजना के अंतर्गत बेटी के शिक्षा के लिए आर्थिक मदत प्रदान की जाती है
- बेटी के जन्म पर माँ को ५०० रूपये की आर्थिक मद्त की जाती है
- बेटी को कक्षा दसवीं तक शिक्षा के लिए आर्थिक मद्त प्रदान की जाती है
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दी गयी आर्थिक राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा होगी
- बेटी के १८ वर्ष पूर्ण होने के बाद वह सरकार द्वारा दी गयी आर्थिक राशि निकाल सकती है
- इस योजना के माध्यम से बेटियों के प्रति नकारात्मकता कम होने में मद्त होगी
- इस योजना के माध्यम से अभिभावक बेटियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित होगे
- बेटी के लिए पाठ्यपुस्तक और विद्यालय के पोशाख खरीदने के लिए छात्रवृति के राशि का उपयोग कर सकते है.
बालिका समृद्धि योजना पत्रता एवं शर्तें | Balika Samridhi Yojana (BSY) Eligibility
- यह योजना सिर्फ बेटियों के लिए लागु है.
- लाभार्थी भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
- यह योजना सिर्फ गरीबी रेखा के निचे जीवन गुजारने वाले परिवरों के लिए लागु है.
- यह योजना एक परिवार में सिर्फ दो बेटियों के लिए लागु है.
- यह योजना सिर्फ अविवाहित बालिका के लिए ही लागु है.
- यह योजना सिर्फ १५ अगस्त १९९७ को या फिर उसके बाद जन्मी हुई बेटियों के लिए ही लागु है.
- यदि बेटी की मृत्यु १८ वर्ष से पहले होती है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- यदि बेटी की शादी १८ वर्ष से पहले होती है तो भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
बालिका समृद्धि योजना दस्तावेज | Balika Samridhi Yojana (BSY) Documents
- बालिका का जन्म प्रमाणपत्र
- बालिका के अभिभावक माता पिता का पहचान पत्र
- रेशन कार्ड
- आधार कार्ड
- मतदान कार्ड
- बैंक पासबुक
- बालिका के अभिभावक माता पिता का निवासी प्रमाणपत्र
बालिका समृद्धि योजना आवेदन प्रक्रिया | Balika Samridhi Yojana (BSY) How To Apply
बालिका समृद्धि योजना Balika Samridhi Yojana (BSY) में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी कैसे आवेदन करे
- यदि लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र से है तो लाभार्थी को प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र में जाना है
- आंगनवाड़ी केंद्र से लाभार्थी को आवेदन पत्र फॉर्म लेना है
- आवेदन पत्र में फॉर्म में दी गयी सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरना है
- आवेदन पत्र के साथ फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जोड़ने है
- आवेदन पत्र फॉर्म जिस आंगनवाड़ी केंद्र से प्राप्त किया उसी केंद्र पर जमा करना है
- इसी तरह से ऑनलाइन फॉर्म जहा से प्राप्त किया है वही जमा करना है
- इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते है.
शहरी क्षेत्र के लाभार्थी कैसे आवेदन करे
- यदि लाभार्थी शहरी क्षेत्र से है तो लाभार्थी को स्वास्थ्य विभाग केंद्र में जाना है
- स्वास्थ्य विभाग केंद्र से लाभार्थी को आवेदन पत्र फॉर्म लेना है
- आवेदन पत्र में फॉर्म में दी गयी सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है
- आवेदन पत्र के साथ फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जोड़ने है
- आवेदन पत्र फॉर्म जिस स्वास्थ्य विभाग केंद्र से प्राप्त किया उसी केंद्र पर जमा करना है
- इसी तरह से ऑनलाइन फॉर्म जहा से प्राप्त किया है वही जमा करना है
- इस तरह से शहरी क्षेत्र के लाभार्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते है
सुचना – ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में Balika Samridhi Yojana (BSY) आवेदन पत्र फॉर्म अलग अलग दिए जाते है.
बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) राशि | Balika Samridhi Yojana (BSY) Scholarship Amount
कक्षा | वार्षिक स्कॉलरशिप राशि |
---|---|
कक्षा १ से ३ | प्रत्येक वर्ग के लिए ३०० रूपये |
कक्षा ४ | ५०० रूपये |
कक्षा ५ | ६०० रूपये |
कक्षा ६ से ७ | ७०० रूपये |
कक्षा ८ | ८०० रूपये |
कक्षा ९ से १० | १००० रूपये |
प्रश्न और उत्तर :-
१. बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत कब हुई?
बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत १९९७ में महिला और बाल विकास विभाग की ओर से की गई.
२. बेटी के जन्म पर कितने पैसे मिलते हैं?
बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म पर माँ को ५०० रूपये की आर्थिक राशि मिलती है
३. बेटी के शिक्षा के लिए कितने पैसे मिलते हैं?
बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी के शिक्षा के लिए ३०० रूपये से ले के १००० रूपये तक की वार्षिक आर्थिक छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप मिलती है.
४. बालिका समृद्धि योजना से प्रति परिवार कितने बच्चे लाभ ले हो सकते हैं?
बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत परिवार में सिर्फ दो बेटियां ही लाभ ले सकती है.
५. बेटी के लिए सबसे अच्छी योजना कौन सी है?
बेटी के लिए सबसे अच्छी योजना सुकन्या समृद्धि योजना मानी जाती है.
और पढें :-
- नमो शेतकरी महा सन्मान निधी योजना 2025 | Maharashtra Namo Shetkari Maha Sanman Nidhi Yojana
- मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी,वैद्यकीय सहायता निधी योजना मिळवा 3 लाख रुपये | Mukhyamantri Vaidyakiya Sahayata Nidhi Yojana, Chief Minister’s Relief Fund
- प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2025 | Pradhan Mantri PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2025
- (APY Chart) अटल पेंशन योजना रिटायरमेंट नंतर नो टेंशन | अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट | Atal Pension Yojana 2025
- APY Chart | अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर प्रीमियम चार्ट | Atal Pension Yojana Calculator Premium Chart