Ladli Behna Yojana 2025 | लाडली बहना योजना | महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1250 रुपये और सालाना मिलेंगे 12050 रुपये.

CM Chief Miniter Ladli Behna Yojana MP, online apply, portal, form pdf, login, list name check, eligibility, status, form kaise bhare, kya hai in hindi, information in hindi, document in hindi,cmladlibahna.mh.gov.in login maharashtra

लाडली बहना योजना, क्या है,लोग इन करे, पात्रता, लाभ, किस्त, लिस्ट नाम चेक, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म pdf, पावती डाउनलोड

Ladli Behna Yojana की शुरुवात मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक स्वावलम्बन और पारिवारिक निर्णय मैं उनकी योगदान बढ़ाने के लिए और महिलाओं का और महिलाओंपर निर्धारित बच्चोंका स्वास्थ्य और पोषण का सुधार करने हेतु लाड़ली बहना योजना की सुरुवात की गयी हैं।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ सर्वे(२०२० -२०२३ )के अनुसार प्रदेश मैं पुरुष के मुकाबले महिलाओ की सामाजिक और आर्थिक भागीदारी कम हैं इससे महिलाओ का आर्थिक विकास का पता चलता हैं , और इसी वजह से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक स्वावलम्बन के हेतु से लाड़ली बहाना योजना की शुरुवात की गयी हैं |

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा २८ जनवरी २०२३ को लाड़ली बहाना योजना लागु हुई हैं, योजना के द्वारा महिलाओं को महीना १२५० रु की राशि दी जाती हैं। महिलाओ का स्वास्थ्य पोषण तथा आर्थिक विकास के लिए मा.मुख्यमंत्रीजी,मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया हुआ एक महत्वपूर्ण निर्णय हैं।

Ladli Behna Yojana मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

Ladli Behna Yojana 2024 | लाडली बहना योजना

Table of Contents

योजना का नाममुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana)
किसके द्वारा शुरू की गयीपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश सरकार
मंत्रालयमहिला एवं बाल विकास विभाग
कब शुरू की गयी२८ जनवरी २०२३
लाभार्थीमध्यप्रदेश राज्य की मूल निवासी महिलाएं
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक सहाय्यता प्रदान करना, आर्थिक रूप से स्वावलंबी तथा सक्षम कारना और महिलाओं के ऊपर आधारित बच्चों के स्वस्थ्य और पोषण में सतत सुधार करना |
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य | Ladli Behna Yojana Objectives

  1. परिवार में निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को बढ़ाना और प्रोत्साहित करना.
  2. महिलाओं को आर्थिक सहाय्यता प्रदान करना और आर्थिक रूप से स्वावलंबी तथा सक्षम कारना.
  3. महिलों को स्वावलम्बित बनाना और महिलाओं के ऊपर आधारित बच्चों के स्वस्थ्य और पोषण में सतत सुधार करना.

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कुछ प्रमुख लाभ | Ladli Behna Yojana Benefits.

  1. लाडली बहाना योजना अंतर्गत प्रात्र महिलाओं को १२५० रूपये प्रति महीना लाभार्थी के खुद के आधार लिंक डीबीटी सक्रिय बैंक अकाउंट में जमा किया जायेगा.
  2. परिवार की ६० वर्ष से कम आयु की महिला को अन्य किसी भी योजना के अंतर्गत प्रति महीना १२५० रूपये से कम मिल रहे हो तो उतनी अतिरिक्त राशि लाडली बहना योजना में स्वीकार कर ली जाएगी जिससे उस महिला को पूर्ण १२५० रूपये का लाभ हो.

लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिला | Ladli Behna Yojana Eligibility.

  1. मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिला हो.
  2. महिला विवाहित हो ,तथा तलाख शुदा ,और जिसे त्याग दिया हो वो महिला भी इस योजना के लिए पात्र हैं.
  3. महिला को २१ साल पुरे होने चाहिए और ६० साल से कम होनी चाहिए.

लाड़ली बहना योजना के लिए अपात्र महिला | Ladli Behna Yojana Ineligibility

  1. महिलाओं के परिवार समेत वार्षिक आमदनी २. ५ लाख से ज्यादा हो.
  2. महिला के परिवार का सदस्य टैक्स देता हो.
  3. महिला के परिवार का सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार का शासकीय कर्मचारी हो अथवा रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिल रही हो.
  4. जो महिला खुद भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत १२५०/- या उससे ज्यादा की राशि का लाभ उठा रही हो.
  5. महिला के परिवार का कोई भी सदस्य भारत या राज्य सरकार का वर्तमान या भूतकाल सांसद या विधायक हो.
  6. महिला के परिवार का सदस्य भारत या राज्य सरकार के किसी भी उपक्रम का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष हो.
  7. महिला के परिवार का सदस्य स्थानीय लोकप्रतिनिधि (पंच और उपसरपंच को छोड़कर) हो.
  8. महिला के परिवार के सदस्य के पास कुल मिलाकर पांच एकड़ से अधिक खेती हो.
  9. महिला के परिवार के सदस्य के पास चार पहिया (ट्रैक्टर सहित ) गाड़ी हो.

लाड़ली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्ताऐवज | Ladli Behna Yojana Documents.

  1. समग्र पोर्टल परिवार आईडी या सदस्य आयडी.
  2. आधार कार्ड (समग्र पोर्टल पर आधार की केवाईसी आवश्यक है ).
  3. मोबाइल नंबर (समग्र पोर्टल या आधार से लिंक होना जरुरी है ).
  4. महिला का व्यक्तिगत बैंक अकाउंट (बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना और डीबीटी सक्रीय होना जरुरी है ).

लाड़ली बहना योजना आवेदन प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन | Ladli Behna Yojana Registration.

लाड़ली बहाना योजना के लिए लाभार्थी महिला ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकती है

लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन प्रक्रिया अप्लाई | Ladli Behna Yojana Online Apply

  1. लाड़ली बहाना योजना के लिए आवेदन रजिस्ट्रेशन पोर्टल/मोबाइल ऐप के द्वारा कर सकते है.
  2. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी महिला के द्वारा पहलेसे ही आवेदन के लिए आवश्यक फॉर्म भरने की सुविधा होगी,आवेदन फॉर्म ग्रामपंचायत / आंगनवाड़ी केंद्र / वार्ड कर्यालय / कैम्प में प्राप्त होगी.
  3. आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी सही और ध्यानपूर्वक भरे.
  4. लाड़ली बहना योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट साथ लाना आवश्यक है.
  5. लाभार्थी आवेदक महिला को खुद उपस्थित रहना होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके और इ केवाईसी की जा सके.
  6. लाभार्थी महिला द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र को ग्रामपंचायत / आंगनवाड़ी केंद्र / वार्ड कर्यालय / कैम्प कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन जमा कर दिया जायेगा.
  7. लाभार्थी महिला की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रिंटेड पावती दी जाएगी | यह पावती व्हाट्सप्प / एसएमएस द्वारा भी लाभार्थी आवेदक को प्राप्त हो जाएगी.

लाड़ली बहना योजना ऑफलाइन प्रक्रिया अप्लाई | Ladli Behna Yojana Offline Apply.

  1. लाड़ली बहाना योजना के लिए आवेदन पत्र ग्रामपंचायत / आंगनवाड़ी केंद्र / वार्ड कर्यालय / कैम्प स्थल से प्राप्त करना होगा.
  2. आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी सही और ध्यानपूर्वक भरे.
  3. लाड़ली बहना योजना के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ जोड़े.
  4. लाभार्थी आवेदक महिला को खुद उपस्थित रहना होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके और इ केवाईसी की जा सके.
  5. लाभार्थी द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र को ग्रामपंचायत / आंगनवाड़ी केंद्र / वार्ड कर्यालय / कैम्प कर्मचारियों द्वारा लाड़ली बहाना योजना पोर्टल /मोबाइल ऐप में जमा कर दिया जायेगा.
  6. लाभार्थी की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ऑनलाइन आवेदन क्रमांक प्रिंटेड पावती दी जाएगी.

प्रश्न और उत्तर :-

  1. लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

    लाड़ली बहाना योजना के लिए आवेदन रजिस्ट्रेशन पोर्टल/मोबाइल ऐप के द्वारा कर सकते है.
    आधिकारिक वेबसाइट – https://cmladlibahna.mp.gov.in/

    लाड़ली बहाना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ग्रामपंचायत / आंगनवाड़ी केंद्र / वार्ड कर्यालय / कैम्प स्थल से प्राप्त करके रजिस्ट्रेशन करे.

  2. लाडली बहना योजना में क्या क्या दस्ताऐवज डॉक्यूमेंट लगते हैं?

    समग्र पोर्टल आईडी.
    आधार कार्ड.
    मोबाइल नंबर
    बैंक अकाउंट

  3. लाडली बहना योजना के लिए पात्रता क्या है?

    मध्य प्रदेश राज्य की मूल निवासी विवाहित, तलाखशुदा , परित्यक्ता महिलाएं जिनकी उम्र २१ से ६० वर्ष हो.

  4. लाडली बहना योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

    लाडली बहना योजना में महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं.

  5. लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?

    1: लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ सर्च करे.
    2: पोर्टल के मेनू बार में अंतिम सूचि ऑप्शन पर क्लिक करे.
    3: लाभार्थी महिला का मोबाइल नंबर एंटर करे.

और पढें :-

Leave a Comment